28 May 2024
Credit: Social Media
अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न शुरू होने वाला है.
शादी से पहले राधिका और अनंत के लिए क्रूज में ग्रैंड पार्टी रखी गई है. इटली और फ्रांस में होने वाली इस पार्टी का जश्न 29 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा.
अंबानी परिवार के इस जश्न में दुनियाभर की कई नामी हस्तियां शामिल होंगी. ओरी उर्फ ओरहान अवतरमणि भी सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए इटली पहुंच चुके हैं.
ओरी ने लग्जरी क्रूज की पहली इनसाइड तस्वीर भी फैंस संग शेयर कर दी है. फोटो में देख सकते हैं कि ये क्रूज किसी आलीशान होटल से कम नहीं है.
क्रूज के साइड में बड़े-बड़े ग्लास लगे हैं, जिसमें से बाहर का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है. समंदर की लहरें और डूबता सूरज...ये खूबसूरत व्यू देखकर फैंस तो मंत्रमुग्ध हो गए हैं.
क्रूज में अंदर राउंड टेबल्स रखी हैं, जिनपर हुक्का लगा है. मतलब मेहमानों के एन्जॉयमेंट के लिए हर चीज का इंतजाम किया गया है.
ये सिर्फ क्रूज का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसे देखकर फैंस की आंखें खुली रह गईं. अब जरा सोचिए कि पूरा क्रूज अंदर से कितना आलीशान होगा.
अनंत और राधिका के सेकंड प्री-वेडिंग बैश में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सलमान खान, रणवीर सिंह शामिल होने के लिए इटली पहुंच चुके हैं. ओरी भी अंबानी के फंक्शन के खास मेहमान हैं.