13 July 2024
Credit: Social Media
अनंत-राधिका की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. राधिका के ब्राइडल लुक ने लाइमलाइट लूटी है. ननद ईशा और जेठानी श्लोका से हटकर इन्होंने लहंगा पहना.
राधिका अंबानी ने शादी पर रेड और व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. लहंगे पर गोल्डन धागे से काम हुआ था. अबू जानी ने इसे डिजाइन किया है. इस आइवरी जरदोजी वर्क वाले लहंगे पर 5 मीटर की सिर से ट्रेल बनाई गई थी.
स्टोन्स, सीक्वेंस और तांबा टिक्की के साथ लाल रेशम के धागे से फ्लोरल बूटीयां बनाई गई थीं. इसके साथ राधिका ने रेड कलर का दुपट्टे (पानेतर) के साथ कैरी किया था. पानेतर एक सफेद साड़ी कपड़ा होता है, जिसपर लाल रंग से बांधनी बॉर्डर बना होता है.
एक सोने का एमरेल्ड लगा चोकर नेकपीस पहना था. इसके साथ हैवी रानी हार पहना था जो कि डायमंड का था. बाजूबंद, मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
वहीं, अगर बात करें ननद ईशा अंबानी के वेडिंग लहंगे की तो उन्होंने शैंपेन कलर का गोल्डन हैवी वर्क लहंगा पहना था. लाल दुपट्टे के साथ लुक कम्प्लीट किया था.
ईशा ने हैवी डायमंड चोकर नेकपीस पहना था. इसके साथ रानी हार कैरी किया था. छोटा सा मांग टीका और नाक में नथ पहनी थी जो डायमंड की थी.
इसके अलावा जेठानी श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने शादी पर लाल जोड़ी पहना था. हैवी गोल्डन बनारसी वर्क लहंगे पर हुआ था.
इसके साथ लाल दुपट्टा, हाथों में चूड़ा और कुंदन का बड़ा सा रानी हार इन्होंने नेक में पहना था. माथा पट्टी और नथ बेहद ही खूबसूरत थीं.