अनंत की हुईं राधिका, सामने आई शादी की पहली फोटो, धोनी-साक्षी से मिला आशीर्वाद

14 July 2024

Credit: Sakshi Dhoni

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रिसेप्शन पार्टी 14 जुलाई को होने वाली है. इसमें बॉलीवुड-हॉलीवुड इंडस्ट्री से कई दिग्गज कलाकार शामिल होने वाले हैं. 

अनंत-राधिका की शादी की फोटो

इसी बीच दोनों की शादी की पहली फोटो सामने आ चुकी है. दरअसल, ये फोटो अंबानीज की ओर से नहीं, बल्कि एमएस धोनी की पत्नी साक्षी की ओर से शेयर की गई है. 

फोटो में अनंत, एक अलग तरह का सेहरा लगाए नजर आ रहे हैं. राधिका के गले में मंगलसूत्र नजर आ रहा है. मांग में सिंदूर और वरमाला दिख रही है. 

साक्षी और एमएस धोनी के साथ अनंत-राधिका पोज देते नजर आ रहे हैं. अनंत ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी है जो सोने के धागे से बनी है. 

साक्षी और धोनी ने कपल को ब्लेसिंग देते हुए ये फोटो शेयर की है. साक्षी ने पोस्ट में लिखा है- राधिका और अनंत, तुम दोनों को शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद.

"तुम दोनों का प्यार यूं ही चमकता रहे. राधिका तुम्हारी स्माइल बहुत खूबसूरत है और अनंत तुम्हारा दिल बहुत ही काइंड है. तुम दोनों जीवनभर खुश रहो, यही मेरी दुआ है."

"हंसते रहो और लाइफ में एडवेंचर करते रहो. धोनी परिवार की ओर से तुम दोनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं." इसी के साथ साक्षी ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है.