राधिका-अनंत की शादी: रथ पर सवार होकर पहुंचे मेहमान, मामा लेकर आए खास तोहफे

3 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को शादी होने वाली है. इस शादी के जश्न की शुरुआत 3 जुलाई से हो गई है. 

शुरू हुआ शादी का जश्न

3 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी का मामेरु/मोसालू फंक्शन हुआ. गुजराती रीति-रिवाज के हिसाब से इसमें दूल्हा-दुल्हन के मामा शादी से पहले उनके लिए गिफ्ट लाते हैं.

सेरेमनी के दौरान दूल्हा-दुल्हन अपने मामा-मामी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. ये एक इमोशनल रिवाज है जिससे ननिहाल वालों के साथ जोड़ी का रिश्ता मजबूत होता है.

मामेरु फंक्शन दूल्हा और दुल्हन के घर अलग-अलग होता है. इससे शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत होती है. आमतौर पर इस रिवाज को भात नोतना कहा जाता है.

अंबानी परिवार ने दूल्हा-दुल्हन के मामाओं के स्वागत में अलग ही अंदाज से किया. लाल गाड़ी, रथ, बग्गी के साथ-साथ स्कूटर तक पर रिश्तेदारों को देखा गया.

सभी सेरेमनी में मस्ती करते और अपने वक्त को एन्जॉय करते नजर आए. राधिका और अनंत को भी रिश्तेदरों की भीड़ में खुशी मनाते देखा गया.

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे के मामेरु फंक्शन में बड़े बेटे आकाश और जमाई आनंद पीरामल के साथ पोज किया. तीनों मैचिंग आउटफिट में नजर आए.

अनंत की बड़ी बहन ईशा अंबानी को अपने जुड़वा बच्चों के साथ देखा गया. नाना मुकेश अंबानी भी बच्चों संग मुस्कुराकर पोज करते नजर आए.

अनंत और राधिका की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है. इसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के बड़े स्टार्स समेत बिजनेस वर्ल्ड के लोग शामिल होंगे.