12 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट एक-दूजे के होने वाले हैं. साफा सेरेमनी के बाद अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका को लेने फूलों की चादर से सजी करोड़ों की गाड़ी में बारात के साथ निकले.
ढोल-नगाड़ों के साथ अनंत की गाड़ी वेन्यू के लिए रवाना हुई. गाड़ी के सामने सभी कर्मचारी ढोल पर नाचते नजर आए.
नीता और मुकेश अंबानी सबसे छोटे बेटे अनंत के लिए बहुत खुश हैं. शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री, राजनेता, हॉलीवुड सिंगर्स, हॉलीवुड एक्टर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स के अलावा WWE रेस्लर जोन सीना तक शामिल होने के लिए इंडिया आए हैं.
बेटे अनंत की शादी के लिए जब बारात लेकर नीता रवाना हुईं तो उन्होंने शगुन डांस किया. इस दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी पर मल्टीकलर सुरोस्की वर्क घाघरा पहना. डायमंड जड़ाऊ हार और येलो डायमंड रिंग के साथ इन्होंने लुक कम्प्लीट किया. नीता की साड़ी अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की है.
WWE रेस्लर जॉन सीना, अनंत-राधिका की शादी के लिए पहुंच चुके हैं. लाइट ब्लू और व्हाइट जोधपुरी ट्रेडिशनल सूट में जॉन नजर आए. पैपराजी को उन्होंने हाथ जोड़कर ग्रीट किया.
एक्टर मीजान जाफरी भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. रेड और गोल्डन कलर के शिमरी कुर्ता और व्हाइट पैंट में नजर आए. पीछे DDC लिखा था, जिसका क्या मतलब है, किसी को नहीं पता.
इसके अलावा जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर के भाई वीर पहाड़िया भी अनंत-राधिका की शादी के लिए पहुंच चुके हैं. मीजान जैसे ही सेम उन्होंने कपड़े पहने थे. बस फर्क था पैंट का जो कि ब्लैक में थी.
वेन्यू पर पूरा अंबानी परिवार पहुंच चुका है. ईशा अंबानी ने लाइट कलर का हैवी वर्क मल्टीकलर लहंगा पहना था. छोटी बहू श्लोका ने डार्क मजेंटा कलर का सिल्वर वर्क लहंगा कैरी किया.
आकाश, पिंक शेरवानी में नजर आए. आनंद ने पेस्टल शेरवानी पहनी और मुकेश अंबानी ऑफ व्हाइट जोधपुरी कुर्ता पायजामा में दिखे.
अनन्या पांडे डार्क येलो कलर के एनिमल प्रिंट लहंगा-चोली पहनकर पहुंचीं. बालों को बांधा हुआ था. इसी के साथ एक्ट्रेस के नेक या फिर कानों में कोई जूलरी कैरी नहीं की हुई थी.
वहीं, खुशी कपूर ग्रीन अनिमल प्रिंट लहंगे में पहुंचीं. ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आईं. बालों को इन्होंने खुला रखा था.
एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ अनंत-राधिका की शादी के लिए पहुंचे. पत्रलेखा ने रेड शिमरी लहंगा चोली पहनी थी. वहीं, राजकुमार राव व्हाइट प्लाजो और शर्ट के साथ ऑफ व्हाइट जैकेट कैरी किए नजर आए.
अर्जुन कपूर ऑफव्हाइट गोल्डन शिमरी कुर्ता पायजामा में पहुंचे. पैपराजी से एक्टर ने मजेदार बातचीत की और खूब हंसी-मजाक किया. वीडियो देख सकते हैं.
शनाया कपूर ने डार्क ब्लू-गोल्डन लहंगा-चोली पहनी. इनका लहंगा भी अनन्या-खुशी के तरह ही तरह, फर्क सिर्फ कलर का दिखा.
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ अनंत-राधिका की शादी में आईं. सारा ने पेस्टल पिंक लहंगा पहना था. वहीं, इब्राहिम ने ब्लैक जोधपुरी सूट पहना था.
खुशी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर वेदांग रैना भी सजझदकर अनंत-राधिका की शादी के लिए पहुंचे. ऑफ व्हाइट गोल्डन शेरवानी के साथ इन्होंने दुपट्टा कैरी किया था.