Video: अनंत अंबानी के सिर पर बंधी पगड़ी, भाभी श्लोका ने लगाई कलगी

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: आजतक

अनंत अंबानी की शादी धूमधाम से मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है. इस सेलिब्रेशन में देश और विदेश के सितारों ने शिरकत की है.

अनंत अंबानी ने बांधी पगड़ी

शादी का इनसाइड वीडियो सामने आ गया है. इसमें दूल्हे राजा अनंत अंबानी को सिर पर लाल और गोल्डन रंग की पगड़ी बंधवाते हुए देखा जा सकता है.

दूल्हे अनंत को तैयार करने में काफी मेहनत की गई थी. बहुत ही खूबसूरत अंदाज में उनकी पगड़ी को बांधा गया. इसके बाद उनकी भाभी श्लोका मेहता ने खास काम किया.

दूल्हे की पगड़ी में बड़ा रोल उसकी कलगी का होता है. इस कलगी को अनंत कि पगड़ी पर उनकी भाभी श्लोका मेहता ने लगाया. उनकी मुस्कुराहट बता रही थी कि वो कितनी खुश हैं.

अनंत अंबानी की पगड़ी बंधवाई की रस्म के दौरान लोक गायक मामे खान बैकग्राउंड में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते रहे.

अनंत की मां नीता अंबानी को भी इस वीडियो में बेटे को निहारते देखा जा सकता है. नीता पगड़ी की रस्म के दौरान सबकुछ सुपरवाइज करती दिखीं.

अनंत अंबानी ने अपनी शादी में ऑरेंज एंड गोल्डन शेरवानी पहनी. इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्नीकर्स और लाल पगड़ी पहनी थी, जिसमें वो कमाल लग रहे थे.