राधिका के लहंगे में जड़े हीरे-मोती, क्या सैंडल भी सोने से बनी? सामने आई कीमत, हो जाएंगे हैरान

16 JULY

Credit: Instagram

अनंत अंबानी संग राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई के सात फेरे लिए. शादी का ये ग्रैंड सेलिब्रेशन पूरे एक हफ्ते चला. 14-15 जुलाई को मंगल उत्सव मनाया गया.

राधिका के कीमती जूते!

इस दौरान राधिका-अनंत ने असली सोना और हीरे जड़े बेशकीमती कपड़े पहने, लेकिन क्या आप जानते हैं उनके जूते कितने महंगे थे. 

राधिका ने मंगल उत्सव के पहले दिन अनामिका खन्ना के अंडर डिजाइन किया Dolce gabbana का गोल्ड आउटफिट पहना था. 

इसके साथ उन्होंने Alta Moda Sardegna 2024 collection का मैटालिक कॉर्सेट पीस भी मैच किया था. 

इस महंगे आउटफिट को उन्होंने हीरों के हार के साथ मैच किया था, साथ ही गोल्ड शूज पहने थे, जो पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि आउटफिट और हार की तरह ये जूते असली गोल्ड के नहीं थे. Flora Pointy के एंकल स्ट्रैप वाले ये जूते महज 8999 रुपये के थे. 

वहीं अनंत अंबानी ने शादी के दिन जो स्नीकर्स पहने थे वो फेमस पेरिसियन शू ब्रांड बर्लुटी के थे, जिसकी वेबसाइट पर कीमत 1.67 लाख रुपये है.

अनंत ने शादी के दिन इसे अपनी गोल्ड से बनी शेरवानी के साथ पहना था. इसे ग्रूम लुक देने के लिए कस्टमाइज करा कर गोल्ड शू एक्सेसरी भी लगवाई.

वैसे अभी तो इसे शुरुआत ही मानिए, क्योंकि राधिका-अनंत के अभी और भी एक्सपेंसिव लुक्स आने वाले हैं. लंदन में होने वाला सेलिब्रेशन अभी बाकी है.