24 कैरेट सोने को पिघलाकर अनंत की जैकेट में बनाई पेंट‍िंग, 710 घंटे में हुई तैयार

16 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने शादी में जो भी पहना, सब ट्रेंड सेटर बन गया है. उनकी शादी के हर आउटफिट पर हुई बारीकियों की चर्चा है.

अनंत की खास जैकेट

दूल्हे राजा अनंत अंबानी की कई जैकेट में सोने का वर्क था. कईयों में वाइल्ड लाइफ डेपिक्शन दिखा. इसका वनतारा से कनेक्शन देखा गया.

राधिका मर्चेंट के कपड़ों पर श्रीनाथ जी, तो नीता अंबानी के लहंगे पर काशी की छाप दिखी. सबके अटायर में इंडियन संस्कृति की झलक दिखी.

अब फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अनंत के गृह शांति पूजा सेरेमनी में पहने गए आउटफिट की डिटेल बताई है.

अनंत ने रेड कुर्ते के साथ रेड हैंड पेंटेड बूंदी (Bundi) जैकेट पहनी. जिसे 24 कैरेट गोल्ड वर्क से सजाया गया है.

जैकेट पर बना डिजाइन सालों पुरानी पंरपरा को दर्शाता है. राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर से इंस्पायर पिछवाई पेंटिंग बनाई गई.

जैकेट पर बने कमल, पेड़, गाय और मोर भगवान कृष्ण की जिंदगी के विषयों को दर्शाते हैैं. इसे भीलवाड़ा के कारीगरों ने 600 घंटों में बनाया है.

वहीं तीन पिछवाई पेंटिंग एक्सपर्ट ने 110 घंटों में 100 रियल 24 कैरेट सोने की पत्तियों को बनाया. ये जैकेट पारंपरिक कला को समर्पित है.

अनंत के इस लुक को शालीन नथानी ने स्टाइल किया है. हेयरस्टाइल दिया है आलिम हकीम ने. वहीं राधिका व्हाइट गोल्डन साड़ी में खूबसूरत लगीं.