17 JULY
Credit: Instagram
पूरी शादी के फंक्शन्स के दौरान अनंत अंबानी के आउटफिट्स की एक खास बात रही, वो था उनकी शेरवानी पर लगा ब्रोच.
अनंत ने कई यूनिक तरह के हीरे-मोती से सजे ब्रोच अपनी शेरवानी और कोट पर सजाए, लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई है वो सबसे अलग और खास है.
रिसेप्शन के दूसरे दिन अनंत ने जो शेरवानी पहनी थी, उसपर उन्होंने दादा धीरूभाई अंबानी को डेडिकेट करता ब्रोच लगाया था.
अनंत ने मल्टी-कलर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी थी, इसपर अपने दादाजी को ट्रिब्यूट देता ब्रोच लगाया था.
इस ब्रोच को देखें तो उसमें अनंत के दिवंगत दादाजी धीरूभाई अंबानी की तस्वीर साफ तौर पर नजर आती हैं.
अनंत का ये जेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है. उनकी फोटोज वायरल हो रही है, हर कोई उनके इस मूव की तारीफ कर रहा है.
बता दें, धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कंपनी की नींव रखी थी. उनका देहांत 6 जुलाई 2002 को हुआ था.
धीरूभाई अंबानी की जिंदगी से प्रेरित बॉलीवुड में 'गुरु' फिल्म भी बन चुकी है, इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लीड रोल्स में थे.
बात करें, अनंत की तो उन्होंने राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को सात फेरे लिए. इसके बाद दो दिन का मंगल उत्सव चला, अब लंदन में सेलिब्रेशन होगा.