गोल्ड से बनी अनंत की शेरवानी, राधिका के स्वागत में थिरकीं ईशा-श्लोका, आकाश ने संभाले बच्चे

14 JULY

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग की. इस ग्रैंड शादी की वीडियोज आज भी खूब वायरल हैं. 

शादी के खास रंग

अनंत अंबानी ने अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की शेरवानी पहनी थी. वो रॉयल दूल्हा बने थे. 

बारात के लिए, उन्होंने लाल बॉर्डर के साथ सिलवाया हुआ नारंगी रंग का शेरवानी पहना था. इस पर ट्रेलिस पैटर्न में पूरी तरह से हाथ से कढ़ाई की गई थी. 

सब जानते हैं कि अनंत कितने बड़े एनिमल लवर हैं. उनकी शेरवानी पर की हाथ की कढ़ाई के अंदर छोटे पक्षियों को दर्शाया गया. इस पर क्रिस्टल लगे थे.

शादी के लिए, उन्होंने शुद्ध कांजीवरम से तैयार की गई पूरी तरह से सोने की शेरवानी पहनी, जिसे असली चांदी और सोने में डूबी असली चांदी के रंगों से बुना गया.

अनंत की शादी पर बहन ईशा अंबानी और भाभी श्लोका मेहता ने चार चांद लगाए. दोनों खूब थिरकीं. 

ईशा-श्लोका ने नई दुल्हन राधिका मर्चेंट का स्वागत एक स्पेशल परफॉर्मेंस देकर किया. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लेकिन वहीं इस सेलिब्रेशन के बीच बच्चों को आकाश अंबानी संभालते दिखे. कभी कंधे पर तो कभी गोद में बेटे और बेटी को लिए नजर आए.  

बता दें, कपल की शादी का रिसेप्शन 14 और 15 जुलाई, दो दिन तक चलेगा. इसके बाद लंदन में भी सेलिब्रेशन होगा.