14 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया. शाही शादी में अनंत कई नए ट्रेंड भी सेट करते दिखे.
शादी के मौके पर अनंत अंबानी को स्नीकर्स पहने हुए देखा गया. अनंत का ये कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वहीं अब उनकी शादी के दौरान की नई तस्वीर सामने आई है. इसमें अनंत वरमाला के वक्त शेरवानी पर चप्पल पहने दिख रहे हैं.
पिंक कलर की डिजाइनर शेरवानी के साथ उन्होंने ब्राउन कलर की चप्पल पहनी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि चप्पल में अनंत की जूता चुराई की रस्म कैसे हुई होगी.
अब अनंत-राधिका की शादी में जूता चुराई की रस्म हुई या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन चप्पल चुराई की रस्म जरूर हो सकती है.
इसके साथ ये भी कहना पड़ेगा कि चप्पल पहनकर शादी करके अनंत ने आज के युवाओं के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है.
इस नए आईडिया के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. क्यों सही कहा ना?