राधिका अनंत की शादी: सामने आई वेडिंग कार्ड की तस्वीर, इस दिन लेंगे सात फेरे

30 May 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का इटली में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. 4 दिन चलने वाली क्रूज पार्टी का हिस्सा बॉलीवुड सितारे भी हैं.

12 जुलाई को अनंत की शादी

अनंत-राधिका की वेडिंग इंडिया में होगी. उनका वेडिंग कार्ड सामने आया है. जिसमें शादी और रिसेप्शन को लेकर डिटेल मिली है.

12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में दोनों सात फेरे लेंगे. शादी हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न होगी.

'शुभ विवाह' 12 जुलाई, शुक्रवार को होगा. इस दिन सभी मेहमानों को इंडियन ट्रैडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.

शनिवार, 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' का दिन होगा. न्यूलीवेड कपल को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया जाएगा. इस इवेंट का ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया है.

फिर रविवार 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' यानी वेडिंग रिसेप्शन का प्रोग्राम रखा गया है. गेस्ट के लिए ड्रेस कोड इंडियन शीक है.

तीन दिनों तक शादी का ये कार्यक्रम चलेगा. ये सभी फंक्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे.

अनंत-राधिका को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. ये शादी 2024 की सबसे ग्रैंड वेडिंग होने वाली है.