24 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अंबानी परिवार धूमधाम से अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी करवाने के लिए तैयार है. अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है.
कुछ वक्त पहले कपल की सगाई हुई थी. इसके बाद उनकी शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कार्ड सामने आया. 1,2 और 3 मार्च को गुजरात के जामनगर में ये सेलिब्रेशन होने वाले हैं.
अब इस सेलिब्रेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं. जानकारी के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार रिहाना परफॉर्म करने वाली हैं.
रिहाना के साथ-साथ दुनियाभर में फेमस इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन भी परफॉर्म करने वाले हैं. इसके अलावा इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, अजय-अतुल भी सेलिब्रेशन में परफॉर्म करेंगे.
ये प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अंबानी परिवार के जामनगर वाले घर पर होगा. इसमें म्यूजिक, कार्निवल फन, डांस, विजुअल आर्ट और एक स्पेशल सरप्राइज परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.
इस सबके साथ-साथ जामनगर के टाउनशिप टेम्पल कॉम्प्लेक्स में पारंपरिक हस्ताक्षर समारोह भी रखा गया है. इस बड़े सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार ने बॉलीवुड के सितारों और बिजनेस टाएकून्स को भी बुलाया है.
मनोरंजन, बिजनेस और स्पोर्ट्स की दुनिया के कई जाने-माने चेहरों को अंबानी परिवार ने इस भव्य सेलिब्रेशन में आमंत्रित किया है. इसमें शाहरुख और सलमान खान भी शामिल हैं.
इसके अलावा सद्गुरु, सचिन तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सुनील मित्तल, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, बिरला परिवार, महेंद्र सिंह धोनी संग अन्य शामिल होंगे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी. इसमें बॉलीवुड से लेकर बिजनेस, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़े नामी लोगों ने शिरकत की थी. अब दोनों की शादी की तैयारी चल रही है.