VIDEO: अपनी शादी पर जमकर नाचे अनंत, नीता-मुकेश अंबानी ने सलमान संग किया डांस

13 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही की चर्चा हर ओर है. 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया.

शादी पर जमकर नाचे अनंत 

अनंत और राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी शादी बन चुकी है. एंटरटेनमेंट, खेल और बिजनेसजगत की तमाम बड़ी हस्तियां अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुईं. 

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर भी कपल की शादी में शरीक हुए और उन्होंने वीडियो शेयर कर ग्रैंड वेडिंग की झलक दिखाई.

वीडियो में अनंत अंबानी अपनी शादी पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं नीता और मुकेश अंबानी, सलमान खान संग डांस करते नजर आए.

खुशी के मौके पर अनुपम खेर भी खुद को अंबानी फैमिली और सलमान खान संग डांस करने से नहीं रोक पाए. 

उन्होंने भव्य बारात का नाजारा भी दिखाया. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि अनंत और राधिका की शादी में हजारों लोग शामिल हुए.

अनंत और राधिका की शादी इतनी ग्रैंड थी कि इसे शायद ही कोई भूल पाएगा. वहीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जूलिया चेफ अनंत अंबानी के ब्रूच पर दिल हार बैठीं.

जूलिया ने अनंत की शादी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसमें दूल्हे राजा डांस करते नजर आ रहे हैं. अनंत की खुशी देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने अपनी शादी को खूब एंजॉय किया.