अनंत-राधिका की शादी में आएंगे इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर, विदेशी फोटोग्राफर कैप्चर करेंगे खास पल 

9 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस शादी में देश से लेकर विदेश तक से मेहमान शिरकत करने वाले हैं.

विदेशी फोटोग्राफर होंगे शामिल

कपल की शादी को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि अनंत और राधिका की शादी में इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर भी शामिल होंगे.

इंडिया टुडे/आजतक को सूत्रों से पता चल है कि इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म के फेमस ग्लोबल इन्फ्लुएंसर इस शादी में आएंगे. इनके नाम भी सामने आ गए हैं.

अंबानी परिवार ने जूलिया हैकमैन चेफ को आमंत्रित किया है, जो फेमस सेलिब्रिटीज की जुलरी पर रील्स बनाती हैं. इसके अलावा Mario Dedivanovic शादी में आ सकते हैं.

उन्होंने किम कर्दाशियां का मेकअप किया हुआ है. जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन भी इस शादी में आने वाले हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड सेलेब्स के बालों की स्टाइलिंग की है.

इन्फ्लुएंसर के अलावा अनंत और राधिका की शादी में इंटरनेशनल फोटोग्राफर और कैमरा टीम को भी बुलाया जा रहा है. लॉस एंजलिस से आई ये टीम इस शाही शादी के खास पलों को कैप्चर करेगी.

इन्फ्लुएंसर के अलावा अनंत और राधिका की शादी में इंटरनेशनल फोटोग्राफर और कैमरा टीम को भी बुलाया जा रहा है. लॉस एंजलिस से आई ये टीम इस शाही शादी के खास पलों को कैप्चर करेगी.