1 Jun 2024
Credit: Instagram
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है.
फैन्स के लिये यकीन करना मुश्किल है कि दो साल के अंदर कपल का रिश्ता टूट गया है.
आदित्य से ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिलेशनशिप पर बात करती दिख रही हैं.
अनन्या ने कहा कि 'मैं लोगों को स्पेस नहीं देती हूं. एक बार मेरा मेरे बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया था, तो मैंने उसे कम से कम 75 बार कॉल किया था.'
'मुझे लगता है कि अगर कुछ दिक्कत हुई है, तो उसे तुरंत ठीक कर लेना चाहिये. ना कि उसे आगे के लिये छोड़ दें.' एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि वो अपने रिश्तों को लेकर पॉजेसिव हैं.
अनन्या ने ये भी माना कि ये अच्छी आदत नहीं है और उन्हें इस पर काम करने की जरुरत है. वायरल वीडियो 'नो फिल्टर नेहा सीजन 6' का है.
ये एपिसोड दो महीने पहले रिलीज हुआ था, उस वक्त अनन्या और आदित्य डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने पब्लिकली इस बात को कभी नहीं माना कि वो रिलेशनशिप में हैं या उनका ब्रेकअप हो गया है.