10 Jan
Credit: Instagram
चुलबुली अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अनन्या का अपनी मां भावना पांडे के साथ काफी गहरा रिश्ता है.
दोनों ने कई मौके पर इस बारे में खुलकर बात भी की है. अनन्या अक्सर बताती हैं कि कैसे उनकी मां सही गाइडेंस देती हैं, उसकी सफलता को सेलिब्रेट करती हैं और जहां गलत दिखता है, उसको क्रिटिसाइज भी करती हैं.
अनन्या का कहना है कि वह हर बड़े फैसले में अपनी मां भावना की राय जरूर लेती हैं. वह अपनी मां के बिना कुछ भी नहीं हैं. हालांकि, अनन्या की मां भावना अभी अपने शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के कारण बिजी हैं.
फोर्ब्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या से पूछा गया कि फेमस पर्सनैलिटी होने के नाते डिनर टेबल पर आप लोगों की बातचीत कैसे होती है.
इस पर अनन्या कहती हैं मैं खुली किताब हूं. मैं झूठ बोलने और छिपाने की कोशिश नहीं करती. हालांकि, मैं उन चीजों के लिए प्रोटेक्टिव हूं, जो मेरे लिए मायने रखती हैं.
"घर में सच में कुछ भी नहीं बदला है. हालांकि, अब मेरी मां पहले से ज्यादा बिजी हो गई हैं." अनन्या कहती हैं, "मेरी मां मुझे कहती हैं 'ओह, मैं अभी आपकी मदद नहीं कर सकती. मैं शूटिंग कर रही हूं. मैं ये कर रही हूं, मैं वो कर रही हूं."
जब उनसे पुछा गया कि 'द फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में डेब्यू करने के बाद क्या आप अपनी मां को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए टिप्स देती हैं.
इस पर अनन्या कहती हैं, "उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है. वह पहले VJ हुआ करती थीx. इसलिए वह कैमरे के सामने काफी कम्फर्टेबल हैं. शो में मेरी मां के बारे में सबसे अच्छी बात ये थी कि वो सच में ईमानदार दिखीं."
"वो इस बात से प्रभावित नहीं हैं कि एक 'रियलिटी स्टार को कैसा होना चाहिए'. उन्होंने खुद को पिन किया है, जो अच्छा है." अनन्या आगे कहती हैं, 'मेरे मम्मी-पापा दोनों ही ईमानदार हैं. ईमानदारी मुझे विरासत में मिली है. जो मुझे बेहद पसंद है.'
अनन्या पांडे को आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म CTRL में देखा गया था. इसे विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया था.
इस थ्रिलर ड्रामा में विहान समत और देविका वत्स भी थे. अनन्या जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य लालवानी के साथ दिखेंगी.