30 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चर्चे भी अक्सर होते हैं. अब एक बार फिर अनन्या ट्रेंड कर रही हैं.
अनन्या पांडे पिछले काफी वक्त से एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते में थीं. दोनों की उम्र के बीच 13 साल का फासला अक्सर चर्चा का विषय बनता था. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.
लेकिन अब अनन्या पांडे की जिंदगी में नए मिस्टर राइट की एंट्री हो गई है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि अनन्या, विदेशी मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं.
अब वॉकर ब्लैंको ने खुद अनन्या पांडे पर प्यार लुटाया है. अनन्या पांडे आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में वॉकर ने उनके नाम एक रोमांटिक पोस्ट लिखी है.
मॉडल ने अनन्या पांडे की क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल. तुम बहुत स्पेशल हो. आई लव यू एनी.'
वॉकर ब्लैंको पेशे से मॉडल हैं. इसके अलावा वो अंबानी परिवार के लिए उनके जामनगर स्थित वंतारा एनिमल पार्क में काम भी करते हैं. उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है.
अनन्या और वॉकर की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान हुई थी. दोनों का कनेक्शन काफी गहरा था और अब दोनों रिश्ते में हैं. वॉकर की ये पोस्ट दोनों के रिश्ते की पुष्टि मानी जा रही है.