अनन्या पांडे ने मनाया अपने डॉगी का बर्थडे, मंगवाया स्पेशल बोन केक

27 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 26 फरवरी को अपने पेट का पहला जन्मदिन बोन केक काटकर सेलिब्रेट किया.

अनन्या पांडे पपी बर्थडे

एक्ट्रेस ने इस खास पल का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है.

वीडियो में अनन्या अपने पेट को गोद में ले रखा है और बोन केक काट रही हैं. रायट भी कैक खाने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहा है.

अनन्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बेबी जान रायट को पहला जन्मदिन मुबारक हो. मुझे दुनिया की सबसे खुशहाल लड़की बनाने के लिए शुक्रिया'.

एक्ट्रेस कई मौके पर अपने पेट के लिए प्यार का इजहार कर चुकी हैं. एक बार वो अपने पेट के नाम का ड्रेस भी पहनी थीं.

अनन्या ने 2024 में अपने इस खास दोस्त का घर पर स्वागत किया था और उसका नाम रायट रखा था.

अनन्या की वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस बहुत जल्द, अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' में नजर आने वाली हैं.