11 Sept
Credit: Social Media
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे इन दिनों वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आ रही हैं. अनन्या को सीरीज में काफी पसंद भी किया जा रहा है.
अनन्या अपनी सीरीज के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि अनन्या पांडे फॉर्मर अमेरिकन मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं.
'कॉल मी बे' रिलीज होने के बाद वॉकर ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अनन्या की तारीफ भी की थी.
रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब अनन्या पांडे का एक अनसीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के नाम के इनिशियल्स W का पेंडेंट पहनी नजर आ रही हैं.
अनन्या की ये तस्वीर बैक साइड से क्लिक की गई है. फोटो में अनन्या 'W' वर्ड का पेंडेंट फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसके साथ हार्ट भी बना है.
अनन्या को 'W' नाम का पेंडेंट पहने देख लोगों का मानना है कि उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है. हालांकि, सच क्या है वो तो अनन्या ही बता सकती हैं.
बता दें कि इससे पहले अनन्या पांडे 13 साल बड़े एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग रिश्ते में थीं. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.