ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में अनन्या, कौन है नया 'BAE'? अंबानी परिवार से है कनेक्शन

7 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस और राइजिंग स्टार अनन्या पांडे की लव लाइफ लंबे समय से 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है. 

किसके प्यार में अनन्या?

अनन्या को लेकर लेटेस्ट बज है कि उनकी जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हो चुकी है. जी हां, अनन्या का नाम अब फॉर्मर मॉडल Walker Blanco संग जुड़ रहा है. 

चर्चा है कि अनन्या को वॉकर ब्लैंको में अपना नया BAE (Before Anyone Else) यानी स्पेशल इंसान मिल गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) की पहली मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान क्रूज पार्टी में हुई थी.

सूत्र ने बताया- अनन्या क्रूज में वॉकर से मिली थीं. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच स्पेशल कनेक्शन बन गया. 

दोनों फिलहाल एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. 

वॉकर ब्लैंको की बात करें तो वो अंबानी परिवार के काफी करीब हैं. वो जामनगर में रहते हैं. वॉकर 'वंतारा एनिमल पार्क' में अंबानी परिवार के लिए काम करते हैं. 

इतना कहा जा सकता है कि वॉकर ब्लैंको में अनन्या पांडे को अपना BAE यानी स्पेशल इंसान मिल चुका है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनन्या और वॉकर का रिश्ता कितना आगे बढ़ता है.

इससे पहले अनन्या को लेकर ऐसी चर्चा थी कि आदित्य रॉय कपूर संग उनका ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म तो नहीं किया था, लेकिन वेकेशन से दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल रहती थीं. 

आदित्य रॉय कपूर और वॉकर ब्लैंको के अलावा अनन्या का नाम हार्दिक पंड्या संग भी जुड़ चुका है. अनंत-राधिका की शादी से दोनों के कई डांसिंग वीडियो वायरल हुए थे.