उम्र में 13 साल का फासला, 2 साल की डेटिंग के बाद हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोली- अब जाकर...

2 June 2024

Credit: Ananya Panday

अनन्या पांडे पिछले 2 सालों से आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं. दोनों का कुछ महीनों पहले ही ब्रेकअप हुआ है. हालांकि, ये जानकारी रिपोर्ट्स से मिली हैं.

अनन्या के चेहरे पर दिखी खुशी

अनन्या या आदित्य ने इसपर अबतक कुछ नहीं कहा है. अनन्या ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 2-3 दिन पहले काफी रोई हैं.

अब अनन्या, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग एन्जॉय करने गई हुई हैं. बेस्टफ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर भी साथ हैं.

अनन्या ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही ऑफ व्हाइट हैंडबैग कैरी किया हुआ है. 

अनन्या मुस्कुरा रही हैं और मायूस चेहरे के पीछे अपने दुख को छिपाने की कोशिश कर रही हैं. सुहाना और शनाया उन्हें संभाल रहे हैं. 

फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा है- अब आकर मैं खुश हूं. ये एक खुश होने वाली तस्वीर. हालांकि, अनन्या का चेहरा पूरी तरह से इसमें दिख नहीं रहा है. 

बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर में 13 साल का अंतर था. बीच में दोनों के शादी करने की भी खबर आई थी, लेकिन अब तो ब्रेकअप हो गया है.