31 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस हैं. इन दिनों उनके फैशन गेम की सब तारीफ करते रहते हैं. हालांकि अब अनन्या अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में हैं.
अनन्या को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया. खूबसूरत ब्लैक कटआउट गाउन पहने एक्ट्रेस यहां पहुंची थीं. इवेंट में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी मौजूद थीं.
सितारों से भरे कमरे में अनन्या पांडे किसी ने किसी से मिलते हुए आईं और राशा थडानी के बगल में बैठीं. उन्होंने बहुत लोगों से बात की लेकिन राशा की तरफ एक नजर भी नहीं देखा.
राशा ने अनन्या की ओर देखा लेकिन उनसे खुद को इग्नोर होता देख उन्होंने भी मुंह घुमा लिया. इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' बन रही है. इसमें अनन्या की जगह राशा थडानी को लिया जाने वाला है. माना जा रहा है कि इसी बात से अनन्या खफा हैं.
साल 2019 में आई 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ अनन्या पांडे ने काम किया था. अब सीक्वल में अनन्या के रोल में राशा थडानी हो सकती हैं.
अनन्या का बर्ताव यूजर्स को भी पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में उनकी आलोचना हो रही है. बता दें कि राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' से अपना बॉलीवूड डेब्यू किया था.