28 Sep 2024
Credit: Ananya Panday
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म CTRL रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन्स में अनन्या जुटी हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या ने अपनी डेटिंग लाइफ पर बात की.
अनन्या से एक फैन के कॉमेंट का जवाब पूछा गया, जिसने लिखा था कि विराट और अनुष्का एक ऐड के दौरान ही मिले थे. दोनों की शादी हो गई.
अनन्या और शुभमन गिल ने भी एक ऐड साथ में किया है, क्या इन दोनों को भी हम कभी आगे साथ में देख सकते हैं, वो भी रिश्ते में.
इसपर अनन्या ने जवाब में कहा कि वो विराट-अनुष्का थे. मैं अलग हूं. मेरे और शुभमन के बीच कुछ भी नहीं. हमने सिर्फ ऐड शूट किया था. उसके अलावा कोई बात नहीं होती.
बता दें कि शुभमन गिल का नाम काफी सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. सारा अली खान, सारा तेंदुलकर और रिद्धिमा पंडित के साथ भी डेटिंग की खबरें उड़ीं.
पर किसी में भी सच्चाई नहीं थी. शुभमन किसे डेट कर रहे हैं, इसकी तो जानकारी नहीं है, लेकिन तीनों ही मना कर चुकी हैं कि वो शुभमन को डेट नहीं कर रही हैं.
इसी तरह अनन्या ने भी फैन के सवाल का जवाब देते हुए इनकार कर दिया है. वो शुभमन के साथ नहीं हैं. फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है.