लोगों की जजमेंट्स से परेशान एक्ट्रेस, झेल रही निगेटिविटी, बोली- कुछ भी कर लो...

9 Sep 2024

Credit: Ananya Panday

अनन्या पांडे आजकल वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के लिए चर्चा में आई हुई हैं. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अनन्या ने बताया कि वो बतौर सेलिब्रिटी काफी जजमेंट्स फेस करती हैं.

अनन्या ने रखी अपनी राय

अनन्या ने कहा- हर किसी का एक नजरिया होता है, जजमेंट होता है. लोग हर तरह की बातें करते हैं. पर मैंने समय के साथ कई चीजें सीखी हैं. 

"मैंने सीखा है कि किस तरह इन फालतू के जजमेंट्स पर मुझे ध्यान नहीं देना है. लोग तो कुछ भी कहते रहेंगे, फिर आप कुछ भी काम कर लो, कैसे भी कर लो, आखिर में उन्हें कुछ न कुछ निगेटिव कहना ही है."

"तो मैं अब अच्छा काम करने पर फोकस कर रही हूं और किसी चीज पर नहीं. लोगों को जो कहना है वो कहते रहें, मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."

अनन्या ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रहे ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर भी बात की. उन्होंने कहा- ब्यूटी काफी सब्जेक्टिव होती है. मेरे लिए ब्यूटी का मतलब खूबसूरत दिखना नहीं है.

"खूबसूरती से परे आप क्या हैं, वो मेरे लिए मायने रखता है. किस तरह कोई इंसान मुझपर अपनी छाप छोड़ रहा है, ये मायने रखता है."

"ब्यूटी स्टैंडर्ड्स हमेशा इस दुनिया में रहेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप सिर्फ फीजिकल ब्यूटी देखें. मानसिक रूप से भी ब्यूटी देखनी जरूरी है."