7 SEPT
Credit: Social Media
अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरीज में अनन्या के ग्लैमरस लुक के साथ बोल्ड अवतार भी पसंद किया जा रहा है.
'कॉल मी बे' में अनन्या पांडे ने एक्टर वरुण सूद संग लिपलॉक सीन दिया है. वरुण और अनन्या का लिपलॉक चर्चा में है.
पर्दे पर दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. उनकी जोड़ी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
बता दें कि 'कॉल मी बे' सीरीज में वरुण सूद ने फिटनेस ट्रेनर का रोल प्ले किया है. वो अनन्या (बेला चौधरी) को जिम में ट्रेन करते हैं.
सीरीज में अनन्या और वरुण के कुछ इंटीमेट सीन्स भी हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है.
'कॉल मी बे' की बात करें तो सीरीज में अनन्या साउथ दिल्ली के करोड़पति खानदान की बेटी बेला चौधरी बनी हैं. उनकी शादी भी रईस खानदान में होती है.
वरुण सूद की बात करें तो वो सीरीज के साथ रियल लाइफ में भी फिटनेस फ्रीक हैं. वरुण रोडीज, स्प्लिट्सविला जैसे शोज कर चुके हैं.
29 साल के वरुण ने वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स, कर्मा कॉलिंग, नाम नमक निशान जैसी सीरीज में काम किया है.