25 की अनन्या ने खरीदा पहला घर, अंदर से है आलीशान, गौरी खान ने किया डिजाइन

28 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

25 साल की अनन्या पांडे ने अपने पहले घर के अंदर की झलक फैंस को दी है. छोटी उम्र में एक्ट्रेस ने बेहद आलीशान घर बनवाया है, जिसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.

अनन्या का आलीशान घर

वॉक इन क्लाजेट और ऑल व्हाइट लिविंग रूम वाले इस आलीशान घर का टूर अनन्या ने फैंस को दिया है. इस घर में खूबसूरत फर्नीचर के साथ बारीक डिटेल्स भी हैं.

पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने इस घर को सोबर रंग वाला रखा है. घर का टूर अनन्या ने आर्किटेक्चरल डिजेस्ट इंडिया को दिया. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो लिविंग रूम में अपना सारा वक्त बिताती हैं.

अपने खुद के घर में शिफ्ट होने से पहले अनन्या पांडे, अपने पेरेंट्स चंकी पांडे और भावना के साथ रहती थीं. उन्होंने कहा कि उनका नया घर 'बड़े होने' की निशानी है.

अनन्या पांडे के मुताबिक, वो हमेशा सोचती थीं कि अगर वो अकेले रहेंगी तो ये करेंगी, वो करेंगी. वो अपनी कटलरी खुद खरीदना चाहती थीं और अपने अंदाज में लोगों को होस्ट करना चाहती थीं.

अनन्या के घर में एक बड़ा लिविंग रूम है. इसके साथ डाइनिंग टेबल, कॉफी टेबल, और टीवी देखने के लिए अलग एरिया है. अपने टीवी के नीचे अनन्या अपनी किताबें रखती हैं.

घर का लिविंग रूम नेचुरल लाइट से भरा हुआ है. इसमें एक बड़ी शीशे की विंडो और बालकनी भी है. इस कमरे में बड़ा-सा सोफा है, जिसपर अनन्या अपना सारा वक्त बिताती हैं.

सही में अनन्या पांडे का घर देखने लायक है. इस आलीशान घर को एक्ट्रेस ने करोड़ों में खरीदा था. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या को 'खो गए हम कहां' फिल्म में पिछली बार देखा गया था.