'इज्जत दो, सारी कमाई...', आइटम नंबर करने को राजी करोड़पति एक्ट्रेस, पर रखी ये शर्त

29 Sep 2024

Credit: Credit Name

बॉलीवुड में कई बार देखा गया है कि टॉप एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में सिर्फ हीरोइन का रोल करके ही नाम नहीं कमाया. बल्कि आइटम सॉन्ग करके भी नाम कमाया है. 

अनन्या ने दिया दो टूक जवाब

इसमें कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, सामंथा रूथ प्रभु का नाम शामिल है. अनन्या पांडे से सवाल किया गया कि क्या वो फिल्म इंडस्ट्री में आइटम सॉन्ग करने का सोचेंगी.

जाह्नवी कपूर ने भी एक आइटम सॉन्ग किया था जो काफी हिट हुआ था. अनन्या ने कहा- हम लोग क्रिएटिव लोग हैं और हम जो भी स्क्रीन पर दिखाते हैं उसके लिए जिम्मेदार होते हैं. 

"पर दिन के अंत में हम सभी को मनोरंजन चाहिए होता है. कई तरीके हैं जहां हम चीजें कर सकते हैं. अगर लड़की ताकतवर महसूस कर रही हैं."

"अगर उसका चीजों पर कन्ट्रोल है, अगर वो आइटम सॉन्ग में ओवरसेक्शुअलाइज नहीं हो रही है, उसको इज्जत मिल रही है तो मैं करूंगी. लेकिन इसके विपरीत अगर कुछ होगा तो नहीं करूंगी."

"आइटम सॉन्ग में पुरुष के हाथ में नहीं अगर महिला या एक्ट्रेस के हाथ में चीजें दी जा रही हैं तो शायद सही रहेगा. हालांकि, आइटम नंबर करना काफी रीफ्रेशिंग हो सकता है."

फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि अनन्या जल्द ही कोई आइटम नंबर करेंगी. फैन्स, अनन्या को आइटम नंबर करते देखना पसंद करेंगे.