13 साल बड़े बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, अब इस हैंडसम हंक के प्यार में अनन्या, रिश्ता हुआ कंफर्म!

7 SEPT

Credit: Social Media

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘Call Me Bae’ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने सीरीज में एक ग्लैमरस अमीर लड़की का रोल प्ले किया है.

किसके प्यार में अनन्या?

‘Call Me Bae’ सीरीज में अनन्या को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी काफी सराहना भी हो रही है.

अनन्या पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) ने भी प्यार लुटाया है.

जी हां, फॉर्मर मॉडल वॉकर ब्लैंको ने अनन्या की तारीफ में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. 

वॉकर ने अनन्या की सीरीज ‘Call Me Bae’ का पोस्टर शेयर करके लिखा- Heyy Baeee ...उन्होंने इसमें अनन्या को टैग भी किया है. 

अनन्या के लिए वॉकर ब्लैंको की स्वीट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा ने फिर से तूल पकड़ लिया है. 

बता दें कि अनन्या का नाम कुछ समय से वॉकर ब्लैंको संग जुड़ रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में हुई थी. तभी से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. 

वॉकर ब्लैंको की बात करें तो वो अंबानी परिवार के काफी क्लोज हैं. वो जामनगर में रहते हैं और 'वंतारा' एनिमल पार्क में अंबानी परिवार के लिए काम करते हैं. 

बता दें कि इससे पहले अनन्या पांडे 13 साल बड़े आदित्य रॉय संग रिश्ते में थीं. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.