अनंत-राधिका की शादी में नाचा बॉलीवुड, सेलेब्स को मिले करोड़ों? अनन्या ने खोला राज

18 SEPT

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स का ताता लगा था. हर कोई खुशी से झूम रहा था.

अनन्या ने खोले राज

अनंत की बारात में रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर समेत बी-टाउन के बड़े स्टार्स को नाचते देखा गया था. सबने शादी में दिल खोलकर डांस किया.

कई लोगों के जहन में सवाल है क्या इन सेलेब्स को अंबानी की शादी अटेंड करने और उसमें परफॉर्म करने के लिए पैसे मिलते हैं?

इसका खुलासा अब अनन्या पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. अनंत की शादी में एक्ट्रेस ने बाराती बनकर खूब डांस किया था.

मैशबेल इंडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- वो मेरे दोस्त हैं. मुझे समझ नहीं आता क्यों लोग ऐसा सोचते हैं.

यकीनन मैं अपने दोस्त की शादी में दिल खोलकर डांस करूंगी. मुझे प्यार को सेलिब्रेट करना पसंद है.

अनन्या ने अनंत-राधिका की केमिस्ट्री पर भी बात की. वो कहती हैं- जब भी अनंत-राधिका एक दूसरे को देखते हैं सच्चा प्यार झलकता है.

एक्ट्रेस ने बताया अनंत की शादी में सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. भले ही कितने सारे फंक्शन हो, सबको स्पेशल फील कराया गया.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की सीरीज 'कॉल मी बे' हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें अनन्या के काम को सबने काफी पसंद किया है.