6 SEPT 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों उनका आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप हुआ. दोनों के बीच 13 साल का फासला था.
दोनों ने ना ही कभी अपने रिलेशन को कंफर्म किया, ना ही ब्रेकअप को. आदित्य से पहले अनन्या का नाम ईशान खट्टर, कार्तिक आर्यन संग जुड़ा.
लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रेकअप के बाद भी अनन्या एक्स की यादों को संजोकर रखती हैं. पर्सनल लाइफ के ये सभी खुलासे अनन्या ने किए हैं.
फीवर FM से बातचीत के दौरान अनन्या से पूछा गया क्या उन्होंने कभी एक्स की फोटो को फ्लश किया है?
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- नहीं, लेकिन मैंने एक्स बॉयफ्रेंड की फोटो जलाई जरूर है. फ्लश नहीं की है. क्या पता अगर फोटो अटक जाती, तो बड़ा डिजास्टर होता.
अनन्या ने पूछा गया, क्या उन्होंने Ex की कोई याद अपने पास रखी है? एक्ट्रेस ने इसपर हामी भरी.
उन्होंने कहा- मेरे पास एक Ex-बॉक्स था. जिसमें कुछ चीजें और यादें थीं. मेरे ख्याल से कोर्टनी कार्दशियन ने भी कुछ ऐसा ही किया था.
अब इस इंटरव्यू में अनन्या अपने किस Ex बॉयफ्रेंड की बात कर रही थीं, इसके बारे में वो ही बेहतर बता सकती हैं.
वर्कफ्रंट पर अनन्या की सीरीज 'कॉल मी बे' 6 सितंबर को स्ट्रीम होगी. शो में उनके साथ गुरफतेह पीरजादा, वीर दास, वरुण सूद भी नजर आएंगे.