टोटकेबाज हैं अनन्या पांडे! काला टीका लगाकर, मिर्ची घुमाकर घर से बाहर रखती हैं कदम

4 Oct 2024

Credit: Instagram

यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कहा है कि वो अंधविश्वास में बहुत यकीन रखती हैं. अपनी मां के कहने पर वो हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हैं.

अनन्या पांडे के टोटके

नेटफ्लिक्स के साथ एक वीडियो में अनन्या ने बताया 'मैं हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हूं. मेरी हाउस हेल्प मिर्ची से नजर उतारती है.' 

'अगर बहुत ज्यादा महक आती है, इसका मतलब है आपको नजर लगी है. अगर मिर्ची बहुत ज्यादा जलती है तो आपको नजर लगी है.' 

अनन्या ने बताया कि इस इंटरव्यू के लिए आने से पहले भी उनकी मां ने नजर ना लगने का उपाय किया है. उन्होंने बताया, 'मेरी मम्मी ने मेरे यहां आने से पहले कान के पीछे दो काली बिंदियां लगाई हैं.

पांडे परिवार अपनी अतरंगी चीजों के लिए काफी मशहूर है. नेटफ्लिक्स शो The Fabulous Lives of Bollywood Wives में उनके परिवार की ये सब चीजें नजर आई थीं.

फराह खान के यूट्यूब चैनल पर भी पांडे परिवार ने इस तरह की चीजें बताई थीं. अब अनन्या ने बताया कि नजर से बचने के चक्कर में अक्सर लोगों को उनसे एक गलतफहमी भी हो जाती है. 

अनन्या ने कहा, 'सबको लगता है मैं शावर नहीं करती या मेरे कान के पीछे कुछ गंदगी लगी है, पर मम्मी बार-बार वो लगाती रहती हैं.'

अनन्या अब नेटफ्लिक्स की फिल्म 'CTRL' में नजर आएंगी, जो शुक्रवार से स्ट्रीम होगी.