'मैंने स्ट्रगल नहीं किया', 5 साल बाद अनन्या ने कबूला सच, बोलीं- खूब मजाक उड़ा

20  Aug 2024

Credit: Instagram

अननया पांडे का सीरीज 'कॉल मी बे' का एंटरटेनिंग ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

अनन्या ने स्ट्रगल पर क्या कहा

ट्रेलर के आखिरी सीन में अनन्या का एक डायलॉग है जहां वो सिक्योरिटी गार्ड से कहती हैं वो मजबूरियों से गुजर रही हैं.

इसके जवाब में गार्ड कहता है- आपकी मजबूरी जहां शुरू होती है, वहां तक पहुंचना ही तो हमारा सपना है.

अगर आपको याद हो तो ये 2020 का मैटर है जब राजीव मसंद के राउंडटेबल पर स्ट्रगल, नेपोटिज्म पर बात हो रही थी. यहां अनन्या ने सक्सेस को 'कॉफी विद करण' में जाने से कंपेयर किया था.

तब सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था- अंतर यही है जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है.

अनन्या को अपने बयान के लिए काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. पर अब 5 साल बाद एक्ट्रेस अपने सही जवाब के साथ तैयार हैं.

अब कॉल मी बे के ट्रेलर लॉन्च पर अनन्या ने बताया कि उन्होंने करियर में कोई स्ट्रगल नहीं किया है. वो अच्छा कर रही हैं.

अनन्या कहती हैं- मैंने जो बात काफी समय पहले कही थी, इसका खूब मजाक बना. 5 साल पहले इसका जवाब देने में मुझे बहुत स्ट्रगल हो रहा था.

लेकिन अब मैं बस चाहती हूं सिर झुकाकर अपना काम करूं, वो लोगों को पसंद आए.कोई स्ट्रगल मैंने नहीं किया है. मैं अच्छा कर रही हूं.