30 May 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की खबरें हैं. हालांकि दोनों ने ना ही अपने रिश्ते को कभी कंफर्म किया था, ना ही ब्रेकअप पर रिएक्ट किया है.
ब्रेकअप के बाद अनन्या खुद को चिल रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वो बीते दिनों आईपीएल मैच देखने पहुंची थीं. कोलकाता की जीत की गवाह बनीं.
लेकिन लगता है बाहर से हैप्पी दिख रही अनन्या अंदर से मायूस हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देख अंदाजा लगता है ब्रेकअप का उनपर असर हुआ है.
दरअसल, ओरी ने दोस्तों संग चिटचैट का फन वीडियो शेयर किया है. जिसमें शनाया और अनन्या पांडे भी नजर आती हैं.
ओरी दोस्तों से पूछते हैं कि उन्होंने वीकेंड में क्या खोया है. शनाया जवाब में ओरी के जूते कहती हैं. वहीं अनन्या ने गहरी सांस लेकर कहा- मेरी आत्मा.
वीडियो में अनन्या अपसेट नजर आईं. उनके चेहरे पर उदासी साफ दिखी. फैंस उनके जवाब को आदित्य संग ब्रेकअप से लिंक कर रहे हैं.
फैंस अनन्या को कमेंट कर हिम्मत देते दिख रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- अनन्या रोना नहीं. एक्ट्रेस को इस फेज में स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह देते दिखे.
वीडियो में अनन्या को उदास देख उनके फैंस परेशान हो गए हैं. उन्हें एक्ट्रेस के मेंटल स्टेट की चिंता सताने लगी है.
अनन्या-आदित्य का ब्रेकअप हर किसी के लिए शॉकिंग रहा. उनका रिश्ता स्मूथ चल रहा था, फिर अचानक से उनका रिश्ता टूटने की खबर आई.