28 नवंबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग स्टार्स में से एक हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ रोमांटिक रिलेशनशिप्स के लिए भी अक्सर अनन्या सुर्खियों में रहती हैं.
अनन्या पांडे ने अब रिश्ते में होने को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने रिलेशनशिप में एकदम खो जाती हैं और रिश्ते को चलाने के लिए खुद को बदल भी लेती हैं.
राज शमानी के पॉडकास्ट में अनन्या पांडे ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आप एक रिश्ते मेन तुरंत रेड फ्लैग देख लेते हैं. जब आप एक रिश्ते से बाहर आ जाते हो, तब लगता है कि उसे बेहतर किया जा सकता था.'
'अगर मैं एक रिश्ते में हूं तो मैं उसे चलाने और सुलझाने के लिए सबकुछ करूंगी. मैं लोगों में अच्छाई देखती हूं और एक रिश्ते में अपना बेस्ट देती हूं. साथ ही मैं अपने पार्टनर से भी इसी की उम्मीद करती हूं.'
जब अनन्या से पूछा गया कि क्या वो रिश्ते में कॉम्प्रोमाइज करती हैं तो अनन्या ने कहा, 'हम सभी ने थोड़ा बहुत तो किया है. मैं ऐसे रिश्ते में रही हूं जहां मैंने खुद को बहुत बदला है, लेकिन उस हद तक नहीं कि चीजें खराब हो जाएं.'
रोमांस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा रोमांस का आइडिया है कोई ऐसा जो मेरी बात सुने. ये कोई सिंपल चीज भी हो सकती है जैसे मुझे कोई ब्रेसलेट पसंद आया है और वो उसे याद रखे.'
'अगर मैं उसे अपने दिन के बारे में बता रही हूं तो वो सुने. छोटी चीजों को याद रखना जरूरी है. सपोर्ट जरूरी है. एक यंग, सफल एक्टर होना मर्दों के लिए डराने वाला हो सकता है. वो इसे प्रोसेस नहीं कर पाते.'
अनन्या ने कहा कि पार्टनर को बहलाना, उकसाना, उसे धोखा देना, पब्लिक में उसकी बेइज्जती करना और अपने पार्टनर को सफल होते न देख पाना उनके लिए रेड फ्लैग हैं.