30 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं.
खुद से 13 साल बड़े आदित्य को डेट करने को लेकर अनन्या अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. साथ ही दोनों को वेकेशन और डेट पर साथ देखा जाता था.
कई बार साथ नजर आने के बावजूद अनन्या और आदित्य ने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी. मई 2024 में खबर आई कि इस साल मार्च के महीने में कपल का ब्रेकअप हो गया.
अब इस खबर के महीनों बाद अनन्या पांडे ने आदित्य रॉय कपूर संग अपनी एक वीडियो शेयर की है. ये असल में दोनों के विज्ञापन की वीडियो है.
वीडियो में दोनों एक्टर्स को फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. एक बार फिर अनन्या और आदित्य की जोड़ी को साथ देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'वाओ इन्हें फिर साथ देखकर अच्छा लग रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'ये कैसा मुमकिन है बाबूमोशाई... ये बॉलीवुड है.' एक और ने लिखा, 'वो साथ में खुश दिख रहे हैं.'
अनन्या और आदित्य के डेट करने की खबरों की शुरुआत 2022 में हुई थी. दोनों को स्पेन में साथ छुट्टी मनाते भी देखा गया था. करण जौहर के शो पर अनन्या ने आदित्य संग रिश्ते को लेकर हिंट भी दिए थे.