भीड़ में तन्हा दिखीं अनन्या, इटली की सड़कों पर अकेले घूमती आईं नजर, किस बात का है गम?

31 May 2024

Credit: Instagram

29 मई से इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री वेडिंग का जश्न क्रूज पर शुरू हो चुका है.

 अकेले घूमती दिखीं अनन्या

तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अनंत-राधिका की खुशियों में शरीक होने इटली पहुंच चुके हैं. 

सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया बिग फैट इंडियन वेडिंग की झलक शेयर कर रहे हैं. अब अनन्या पांडे ने इटली से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

पहली तस्वीर में एक्ट्रेस इटली की खूबसूरती को निहारती दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने इटली की सुंदरता की झलक दिखाई है. 

फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी दिखी. ऐसा लगा जैसे मानों वो भीड़ में खुद को तन्हा महसूस कर रही हैं.

इससे पहले अनन्या के बेस्टफ्रेंट ओरी ने एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में भी उनके चेहरे पर उदासी दिखी. 

ऐसा माना जा रहा है कि आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या अंदर से टूट चुकी हैं और वो मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं. 

हालांकि, आदित्य या अनन्या में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप या फिर ब्रेकअप को कभी कंफर्म नहीं किया. पर दोनों को अकसर साथ स्पॉट किया जाता था. 

आदित्य और अनन्या की बॉन्डिंग देखकर लोग कयास लगा रहे थे कि ये रिलेशनशिप में हैं.