8 July 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! पांडे परिवार में किलकारी गूंजी है. अनन्या पांडे की कजिन अलाना मां बन गई हैं.
अलाना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. कपल ने इंस्टा पर बेबी के आने की गुडन्यूज शेयर की है.
अलाना और उनके पति आइवर ने बेबी की पहली झलक भी दिखाई है. वीडियो में तीनों ब्लू आउटफिट में नजर आते हैं.
आइवर अपनी लेडी लव के साथ बच्चे को वीडियो में इंट्रोड्यूस करते हैं. अलाना ने बेबी को गोद में पकड़ा हुआ है.
पेरेंट्स बनने के बाद वे कितने खुश हैं साफ नजर आता है. वीडियो में कपल बेटे को निहारते हुए नजर आया. उन्होंने लिपलॉक भी किया.
फैंस और सेलेब्स ने अनन्या-आइवर को पेरेंट्स बनने पर बधाई दी है. कैप्शन में कपल ने लिखा है- हमारा लिटिल एंजेल यहां है.
मौसी बनकर अनन्या पांडे भी खुशी से फूले नहीं समां रही हैं. उन्होंने बेबी के वेलकम में लिखा- मेरा खूबसूरत बेबी बॉय भांजा यहां है.
अलाना और आइवर की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी. दोनों की जोड़ी फैंस को मेड फॉर ईच अदर लगती है.