15 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

कजिन की शादी में सिगरेट पी रही थीं अनन्या पांडे! तस्वीर देखकर हैरान हुए फैन्स

अनन्या हो रहीं ट्रोल

अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने जा रही हैं. 

शादी की रस्में जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. बीते दिन अलाना की मेहंदी सेरेमनी हुई थी.

इसमें पांडे परिवार का हर एक सदस्य शामिल हुआ था. अनन्या पांडे भी नजर आई थीं.

वैसे अनन्या तो अलाना की ब्राइड्समेड बनी हैं तो इनका होना कम्पलसरी है.

मेहंदी सेरेमनी से अनन्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

अनन्या, स्मोकिंग करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस को ऐसा करते देख हर कोई हैरान है.

किसी के भी गले के नीचे यह बात उतर नहीं पा रही है. अनन्या को देखकर सभी शॉक्ड हैं.

फैन्स का कहना है कि अनन्या फिटनेस को लेकर इतनी कॉन्शियस रहती हैं और कैमरे के पीछे इस तरह सिगरेट पी रही हैं. 

कुछ यूजर्स का कहना है कि कूल दिखने के लिए ये स्टार किड्स कुछ भी करते हैं. 

एक फैन ने लिखा कि मेरी फेवरेट अनन्या, ऐसी नहीं हो सकती? पर दोस्तों फोटो आपके सामने है...