7 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' रिलीज हो गई है. इसके एक सीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसमें अनन्या के किरदार की शादी देखी जा सकती है.
शो में अनन्या, बेला चौधरी उर्फ बे का किरदार निभा रही हैं. पहले एपिसोड के एक सीन में बे की शादी अगस्त्य (विहान समत) से होती है. ये सीन वायरल हो रहा है.
इस सीन के वायरल होने कारण असल में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा है. नहीं, दोनों ने शो में काम नहीं किया है बल्कि उनकी शादी के वीडियो का स्पूफ बनाया गया है.
अनन्या और विहान का सीन देखकर आपको कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग वीडियो याद आ जाएगी. इसमें अनन्या फनी अंदाज में दिख रही हैं. यूजर्स इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
वीडियो में अनन्या को कियारा की नकल उतारते देखा जा सकता है. वो विहान को देख इशारे करती हैं. दोनों के दूसरे को गले लगाते हैं और फिर मंडप में हाथ जोड़कर पोज भी करते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से कपल का ये फोटो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था. अनन्या के शो में दोनों के वीडियो को री-क्रिएट करना यूजर्स को भा रहा है.
डायरेक्टर Collin D'Cunha की बनाई सीरीज 'कॉल मी बे' को मिक्स रिव्यू मिले हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.