हार्दिक संग अफेयर की चर्चा, वायरल हुआ अनन्या का वीड‍ियो, बोलीं- 3 बार करूंगी शादी

30 July 2024

Credit: Social Media

अनन्या पांडे बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं. अनन्या अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 

शादी पर क्या बोलीं अनन्या?

आदित्य रॉय संग ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे का नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग जुड़ रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हार्दिक संग डांस करते हुए अनन्या पांडे के कई वीडियोज वायरल हुए. तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे हैं. 

हार्दिक संग रिश्ते की चर्चा के बीच अब अनन्या का एक पुराना वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने वेडिंग प्लान्स पर बात करती हुए नजर आ रही हैं.

अनन्या अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर से बात करती हुई दिखीं. शनाया, अनन्या से कहती हैं- मुझे लगता है हम दोनों में तुम्हारी शादी पहले होगी. फिर सुहाना की और उसके बाद मेरी.

शादी की बात पर अनन्या एक्साइटेड होकर कहती हैं- आई लव लव...मैं इसके इंतजार में हूं

शनाया ने कहा कि वो ट्रेडिशनल वेडिंग चाहती हैं. इसपर अनन्या बोलीं- मैं भी...मुझे तीन बार (तीन तरह से) शादी करनी हैं. मुझे कई सारे फंक्शन्स करने हैं. 

बता दें कि अनन्या पांडे का वायरल वीडियो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के एक एपिसोड का है, जब शो में अनन्या के पेरेंट्स ने दोबारा से शादी के वचन लिए थे.  

अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में दिखी थीं. अनन्या अब 'शंकरा' में दिखेंगी.