3 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट पर फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन क्या आप उनकी छोटी बहन रायसा पांडे को जानते हैं?
अनन्या की बहन रायसा पांडे ने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट और खूबसूरती में वो उनसे कम नहीं हैं.
इन दिनों अनन्या की बहन रायसा खास वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
दरअसल, अनन्या पांडे की बहन रायसा ने पेरिस में हुए फैशन इवेंट Le Bal des Debutantes में शिरकत की और अपने ग्लैमरस अंदाज से लाइमलाइट लूट ली.
इवेंट से भावना पांडे ने अपनी छोटी बेटी की ग्लैमरस तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस रायसा पर दिल हार बैठे.
ऑफ शोल्डर Elie Saab gown में रायसा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगीं. उनके गाउन पर हुआ गोल्डन एंड सिल्वर वर्क उनकी ड्रेस को हाइलाइट कर रहा है.
स्टनिंग ड्रेस के साथ रायसा ने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया. ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक उनके लुक को कॉम्लिमेंट कर रही है.
उन्होंने बालों को खुला ही रखा. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
रायसा के साथ उनके पेरेंट्स भावना और चंकी पांडे भी इवेंट में शामिल हुए थे. एक तस्वीर में रायसा अपने पापा चंकी संग डांस करती नजर आ रही हैं.
कमेंट सेक्शन में लोग रायसा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कई यूजर उन्हें अल्टीमेट ब्यूटी बता रहे हैं. वहीं, कईयों का कहना है कि रायसा बहन अनन्या से भी बड़ी स्टार बनेंगी. आपको अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा से मिलकर कैसा लगा?