बचपन से बॉडीशेम हो रहीं अनन्या पांडे, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- बुरा लगता है

8 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भले ही स्टार किड हों लेकिन उन्हें अपनी फिजीक को लेकर तरह तरह की बातें सुननी पड़ी हैं. वो बॉडीशेम हुई हैं. 

अनन्या हुईं बॉडीशेम

अनन्या ने बताया कि स्कूल में अक्सर उन्हें अलग अलग नामों से बुलाया जाता था, और उन्हें बहुत बुरा लगता था. 

अनन्या ने फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक एक्टर होने के नाते ब्यूटी स्टैंडर्ड मेनटेन करने का प्रेशर रहता है. 

अनन्या बोलीं- आपको लगता होगा कि मैं अपने शरीर से बहुत खुश हूं और मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती हूं. लेकिन ऐसा नहीं है.

मैंने बहुत कुछ सुना है. मैं अपने शरीर को लेकर बहुत इनसिक्योर भी हूं, और मैं बचपन से ही असुरक्षित हूं. 

जब मैं स्कूल में थी, तो लोग कहते थे, 'ओह, तुम कुबड़ी हो, तुम्हारे पैर टूथपिक जैसे हैं, चिकन जैसे हैं, और तुम फ्लैट स्क्रीन टीवी हो.' 

मैंने ऐसी बातें भी सुनी हैं, 'तुम्हारी बांहों पर इतने बाल क्यों हैं?' और ऐसी ही कई तरह की बातें जब आप बड़े हो रहे होते हैं. लोगों के शब्द सही में आप पर असर डालते हैं.

फैक्ट ये है कि मुझे अभी भी ठीक से याद है कि लोगों ने तब क्या कहा और किसने कहा था, 12 साल बाद ये मायने रखता है कि शब्द कितने गहरे फील हो सकते हैं.

अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था. करण जौहर की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी लीड रोल में थीं.