Viral Photos: अनन्या की कजिन ने गोदभराई में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, नई दुल्हन संग रोमांटिक हुए पुलकित

24 March 2024

Credit: Celebs Instagram

इंतजार खत्म हुआ...एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन फोटोज ने चर्चा बटोरी. 

इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज

अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में उनकी धूमधाम से बेबी शावर सेरेमनी हुई. 

गोदभराई में अलाना पति संग रोमांटिक होती दिखीं. व्हाइट ड्रेस में उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. 

पुलकित सम्राट ने लेडी लव कृति खरबंदा से 15 मार्च को शादी रचाई थी. बीते दिनों कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं.

फंक्शन में दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे. ब्लू लहंगे में कृति स्टनिंग लगीं, जबकि ब्लैक आउटफिट में पुलकित भी खूब जंचे.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस संग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची थीं. परिवार संग उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

गौहर खान अपने बेटे और पति संग उमराह करने गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने मक्का से अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके उसका फेस रिवील किया. 

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपनी बेटी हलीमा के फर्स्ट बर्थडे पर अपनी प्रिंसेस की पहली झलक दिखाई. फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए.