10 Jan 2025
Credit: Instagram/AP
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में काफी तनावभरा माहौल पैदा हो गया है.
Credit: AP
कई हॉलीवुड एक्टर्स अपने घरों को छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे भी इस आग के कारण मुश्किल में फंसी थीं.
अलाना लॉस एंजेलिस शहर में रहती हैं. वो पिछले दिनों अपने घर से बाहर परिवार के साथ छुट्टी पर गई थीं. इस बीच उन्हें जंगलों में लगी आग की खबर मिली.
अलाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पूरी घटना के बारे में लिखा- हमें जैसे ही आग की खबर मिली, हम अपने घर लॉस एंजेलिस की तरफ आग के धूंए के बीच से निकलकर पहुंचे.
'हमने हमारा सारा सामान पैक किया और अपनी गाड़ी में रखा. इस घर में हमने हमारी लाइफ जी है और अब इसे खाली करके और शायद से धूल के ढेर पर वापस आने का ख्याल हमें डरा रहा है.'
अलाना ने आगे लिखा, 'मैं सोच भी नहीं सकती हूं कि जिन लोगों ने अपने घरों को खो दिया है उनपर क्या बीत रही होगी. हम अभी लेवल 2 फायर पर हैं, लेकिन घरों को खाली करने यानी लेवल 3 वाली सूचना अभी नहीं मिली है.'
'हम सभी लोग सुरक्षित और ठीक हैं. हम दिल से उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने हमसे हमारा हाल जानने की कोशिश की.' अलाना के पति इवोर मैकक्रे ने भी लोगों का धन्यवाद किया.
उन्होंने बताया कि उनका शहर इस समय हाई अलर्ट पर है लेकिन वो सब सुरक्षित हैं. अलाना अपने पति और अपने बेटे रिवर के साथ अमेरिका में ही रहती हैं. उनके बेटे का जन्म जून 2024 में हुआ था.