15 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से अनन्या पांडे के वीडियोज इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती की है.
अनन्या ने हल्दी से लेकर शादी और बारात हर जगह अपने डांस का जौहर दिखाया है. वो बिल्कुल ऐसे शामिल हुई जैसे उनके परिवार की शादी हो.
अनन्या अनंत अंबानी की ब्रिगेड वाली ड्रेस पहनी दिखीं. येलो कलर के इस लहंगा-चोली में एक्ट्रेस कमाल लगीं.
उन्होंने शादी में स्टेज पर चढ़कर खूब रंग जमाया. अनन्या ने डेस्पासिटो गाने पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ सिजलिंग मूव्स दिखाए.
वहीं रणवीर सिंह और शिखर धवन के साथ पंजाबी गाने पर जमकर ठुमके लगाए. साथ में अर्जुन कपूर भी दिखे.
इतना ही नहीं अनन्या हल्दी फंक्शन के दौरान भी हल्दी के रंग में रंगी नजर आईं. हाथ में ड्रिंक लिए वो थिरकती दिखीं.
वीडियो में अनन्या थक कर चूर होती दिखीं लेकिन उनकी मस्ती नॉन- स्टॉप चालू रही. वो भांगड़ा करती दिखीं.
अनन्या के इस हाई वोल्टेज अंदाज को देख फैंस भी वाह वाह करते नहीं थक रहे हैं. हर कोई उनकी वीडियो शेयर कर तारीफ भी कर रहा है.
बता दें, राधिका और अनंत ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे, इसके बाद कपल की आशीर्वाद सेरेमनी हुई. 15 जुलाई को रिसेप्शन का आखिरी दिन है, इसके बाद लंदन में सेलिब्रेशन होगा.