13 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग क्यों टूटा अनन्या का रिश्ता, ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी? बोलीं- सम्मान...

15  Sept 2024

Credit: Instagram

14 सितंबर को बेंगलुरू में इंडिया टुडे माइंड रॉक्स का शानदार आगाज हुआ, जिसमें कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की.

 क्यों टूटा अनन्या का रिश्ता?

अनन्या पांडे अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ाती नजर आईं. माइंड रॉक्स में उन्होंने दिल खोलकर बातें कीं.

इवेंट में अनन्या से पूछा गया कि रियल लाइफ में वो किसी को डेट कर रही हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्यार के मामले में मैं मिस्टीरियस रहना चाहूंगी.

पर हां मुझे प्यार करना अच्छा लगता है. मैं डेटिंग ऐप पर नहीं हूं. मैं किसी से तभी प्यार कर पाऊंगी, जब उससे मिलूं. मैं प्रॉपर लव स्टोरी चाहती हूं.

एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर आप किसी से ब्रेकअप करती हैं, तो इसकी क्या वजह होगी. इस पर उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर सम्मान करे, ईमानदार रहे.

अगर कोई मेरा अपमान करता है, या मुझे धोखा देता है, तो मैं ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकती हूं.

अनन्या के इस जवाब से माना जा रहा है कि आदित्य रॉय कपूर संग इनका ब्रेकअप शायद इसी वजह से हुआ. बाकी सच क्या है, ये वही बता सकती हैं.