13 साल बड़े हीरो से हुआ प्यार, एक्ट्रेस को मिला धोखा? मुश्किल से भुलाई यादें-किया मूवऑन

29 SEPT 2024

Credit: Instagram

अनन्या पांडे ने हाल ही में कुछ ऐसा कहा जो इस ओर इशारा कर रहा है कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है.

अनन्या को मिला था धोखा?

अनन्या पिछले दिनों आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों कई बार सीक्रेट वेकेशन्स भी एंजॉय करते दिखे थे. 

दोनों के बीच 13 साल के उम्र का फासला है, लेकिन दोनों साथ में बेहद क्यूट लगते थे. फिर खबर आई कि दोनों का ब्रेक अप हो गया. 

हालांकि ऑफिशियली ब्रेकअप की वजह पर कुछ नहीं कहा गया लेकिन अब अनन्या ने इस ओर इशारा जरूर किया कि उन्हें धोखा मिला था. 

अनन्या ने कबूला कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है. वो बहुत रिलेशनशिप में सेंसिटिव और बहुत पोजेसिव भी हैं. उनसे ये इग्नोरेंस बर्दाश्त नहीं होती.

अनन्या ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे धोखा मिलने के बाद मूवऑन करती हैं. वो बोलीं- हां मैंने कभी वैसा कुछ नहीं किया.

लेकिन ह्यूमन कनेक्शन मेरे लिए जरूरी है. मैं अपने दोस्तों और परिवार पर बहुत डिपेंड करती हूं. उनसे बात करती हूं. गानें सुनती हूं.

ज्यादातर मैं बाहरी दुनिया से कनेक्शन तोड़ देना पसंद करती हूं. कोशिश करती हूं कि रियल दुनिया में ज्यादा वक्त बिताऊं.  

हाल ही में अनन्या का क्रिकेटर शुभमन गिल संग नाम भी जुड़ा था लेकिन एक्ट्रेस ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया.