16 OCT
Credit: Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार कॉमेडी के साथ ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. शो में फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (जिसे अब फैबुलस लाइव्स v/s बॉलीवुड वाइव्स नाम दिया गया है) आएंगी.
कपिल के शो में चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने एक मजेदार खुलासा किया.
भावना पांडे ने बताया कि हर साल उनकी फैमिली अनिल कपूर और बोनी कपूर की फैमिली के साथ करवाचौथ की पूजा करती है. सभी साथ मिलकर ये त्योहार मनाते हैं.
भावना ने बताया कि एक बार करवाचौथ पर उन्होंने पूजा के दौरान जैसे ही छलनी उठाई तो उनके पति चंकी पांडे थोड़ा खिसक गए और पति के बजाए उन्हें पहला चेहरा बोनी कपूर का दिख गया.
भावना पांडे के इस खुलासे पर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
वहीं, इस बार कपूर खानदान की बेटी रिद्धिमा कपूर भी इस शो का हिस्सा हैं. उन्होंने भी कपिल के शो में एंट्री की.
रिद्धिमा ने कपिल से सवाल किया कि वो कभी शो में अपनी पत्नी गिन्नी को लेकर क्यों नहीं आते हैं?
इसपर कपिल ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा- मुझे पता था कि आज दूसरों की पत्नियां आ रही हैं, इसलिए मैं अपनी पत्नी को लेकर नहीं आया.
इसके अलावा कपिल ने साड़ी पहनकर खूब अदाएं दिखाईं. शो का प्रोमो फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. प्रोमो आने के बाद फैंस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.