3 SEPT
Credit: Instagram
अनन्या पांडे का पालतू कुत्ता इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. जिससे उनके परिवार और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है.
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर इस सैड न्यूज को शेयर किया. बताया कि 2008 से फज उनके साथ था. वो एक्ट्रेस के बेहद करीब था.
अनन्या ने फज के साथ अपनी बचपन की कई तस्वीरें शेयर की. जहां दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते, खेलते-मस्ती करते दिखे.
अनन्या ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- 2008 से लेकर असीमित पलों तक. शांति से आराम करो फज, मैं तुमसे प्यार करती हूं फाइटर.
16 साल की जिंदगी इतने सारे खाने और खुशी से भरे रहे, मैं तुम्हें हर एक दिन याद करूंगी. अनन्या बेहद इमोशनल हुईं.
अनन्या का ये वही पेट डॉग है जिसका नाम भूल जाने पर उनके 'एक्स-बॉयफ्रेंड' आदित्य रॉय कपूर को जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
कॉफी विद करण चैट शो के दौरान जब आदित्य से अनन्या के कुत्ते का नाम पूछा गया, तो वो उसे सही से याद नहीं कर पाए थे.
यूजर्स ने लिखा था- इनको अनन्या के पेट डॉग का नाम नहीं पता, उनके पिता चंकी पांडे का फेमस कैरेक्टर आखिरी पास्ता नहीं पता. कैसा बॉयफ्रेंड है!!
बता दें, अनन्या और आदित्य कई मौकों पर साथ स्पॉट हो चुके हैं, दोनों की वेकेशन फोटोज भी वायरल हुई थीं. हालांकि कपल ने कभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की.